हैदराबाद. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में जिस हाइवे पर महिलासे दरिंदगी के बाद जला दिया गया था, उसी जगह पर पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया जानते हैं पुलिस ने कैसे किया इन आरोपियों का एनकाउंटर:रिमांड के दौरान पुलिस चारों आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई थी. पुलिस पूरे घटना को आरोपियों की नजर से समझना चाह रही थी. कहा जा रहा है कि इसी दौरान इन चारों ने पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश की. ऐसे में पुलिस के सामने गोली चलाने के अलावा कोई चारा नहीं था. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए गोलियां बरसा दी. देखते ही देखते चारों आरोपी वहीं ढेर हो गए. बाद में लाशों को सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. मुख्य आरोपी की मां ने कहा था बेटे को जिंदा जला दो इसके पहले एक आरोपी की मां ने कहा था कि अगर उसके बेटे ने ऐसा घिनौना अपराध किया है, तो उसे तुरंत फांसी दे देनी चाहिए या उसे भी ज़िंदा जला दिया जाए. आरोपी सी चेन्नाकेशावुलु की मां श्यामला ने कहा था, 'उसे भी फांसी की सजा दे दो या आग लगा दो जैसा कि उसने महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद किया.'
आरोपी की मां ने ये भी कहा कि वो उस परिवार के दर्द को समझ सकती है. उन्होंने कहा, 'मुझे भी एक बेटी है और मैं उस परिवार के दर्द को समझ सकती हूं कि उस परिवार के साथ इस वक्त क्या गुज़र रही होगी. अगर मैं अपने बेटे का बचाव करूंगी तो जीवन भर लोग मुझसे घृणा करेंगे.' TWITTER- Hyderabad: Senior Police officials arrive at the site of the encounter. All four accused in the rape and murder of woman veterinarian in Telangana were killed in an encounter with the police when the accused tried to escape while being taken to the crime spot
आरोपी की मां ने ये भी कहा कि वो उस परिवार के दर्द को समझ सकती है. उन्होंने कहा, 'मुझे भी एक बेटी है और मैं उस परिवार के दर्द को समझ सकती हूं कि उस परिवार के साथ इस वक्त क्या गुज़र रही होगी. अगर मैं अपने बेटे का बचाव करूंगी तो जीवन भर लोग मुझसे घृणा करेंगे.' TWITTER- Hyderabad: Senior Police officials arrive at the site of the encounter. All four accused in the rape and murder of woman veterinarian in Telangana were killed in an encounter with the police when the accused tried to escape while being taken to the crime spot