REPORTER-ANJALI FORCE-TODAY NEWS KOTDWARA U.K
पौड़ी पुलिस की झोली में तीन गोल्ड सात पदक
पौड़ी पुलिस की झोली में तीन गोल्ड समेत सात पदक आए हैं। एसएसपी पौड़ी ने विजेता पुलिस जवानों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि पुलिस जवान अपनी ड्यूटी के साथ ही खेल विद्याओं में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
एसएसपी कार्यालय पौड़ी में एसएसपी पी. रेणुका देवी ने प्रादेशिक अंतर जिला प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस के जवानों को सम्मानित किया। 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में 9 से 11 अक्तूबर को 20वीं प्रादेशिक अंतर जिला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें ताइक्वांडो, वुशु, जूडो, जिम्नास्टिक, कराटे क्लस्टर का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में पौड़ी पुलिस टीम ने प्रतिभाग किया था। पौड़ी पुलिस के जवानों ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर व 2 कांस्य पदक जीते हैं। एसएसपी रेणुका देवी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उपनिरीक्षक अकरम अहमद के नेतृत्व में हिस्सा लेने के लिए जवान गए थे। प्रतियोगिता में कांस्टेबल लाविश कुमार ने वुशु में गोल्ड, महिला कांस्टेबल पायल तोमर ने वुशु में गोल्ड, कांस्टेबल महेंद्र ने वुशु में गोल्ड, गुलरेज अली ने वुशु में सिल्वर, संजय सिंह ने वुशु में सिल्वर, मनोज ने ताइक्वांडो में कांस्य व सुरेंद्र ने ताइक्वांडो में कांस्य पदक जीता। जिले की वुशु टीम ने चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया।श्रीराम ने मतदान की शपथ रावण को दिलाई
पौड़ी की ऐतिहासिक रामलीला के मंचन में मंगलवार रात दर्शक एक रोमांचक दृश्य के साक्षी बने। यहां मंचन के बीच भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण को मतदान की शपथ दिलाई। इसके अलावा श्रीराम ने मंच से डीएम विजय कुमार जोगदंडे सहित मौजूद समस्त रामलीला के कलाकारों, दर्शकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई। सभी ने संकल्प पत्र श्रीराम की थामी मटकी में डाले। चारधाम में तीर्थ यात्रियों कI आंकड़ा एक लाख पारचारधाम में तीर्थ यात्रियों की आंकड़ा एक लाख पार बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में प्रतिदिन यात्रियों की संख्या की शर्त हटने के बाद चारधाम यात्रा रफ्तार पकड़ रही है।
उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुताबिक बुधवार को चारों धामों में 7876 यात्रियों ने दर्शन किए। जिसमें बदरीनाथ धाम में सबसे अधिक 2418 यात्रियों ने दर्शन किए। अब तक चारों धामों में 103860 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं।
केदारनाथ में प्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ने से केदारपुरी बाबा के जयकारों से गूंज रही है। साथ ही सांयकालीन आरती में भी काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।
Number of pilgrims crosses one lakh in Chardham
The number of pilgrims in Chardham has crossed one lakh after removing the condition of number of pilgrims per day in Badrinath, Kedarnath, Gangotri and Yamunotri Dham. According to the Uttarakhand Devasthanam Management Board, 7876 pilgrims visited the four Dhams on Wednesday. In which the maximum number of 2418 pilgrims visited Badrinath Dham. So far 103860 pilgrims have visited all the four Dhams. Kedarpuri is resonating with Baba's cheers due to the increase in the number of visitors in Kedarnath every day. Along with this, a large number of devotees are also participating in the evening aarti. Read more: https://www.amarujala.com/photo-gallery/dehradun/chardham-yatra-2021-thousands-of-devotees-arrived-for-evening-aarti-in-kedarnath-photos
NEWS 2021 M.DIR PRIYANK GHILDIYAL FORCE TODAY N.S.GROUP
0 Comments:
Post a Comment