FORCE-TODAY NEWS

KOTDWARA UTTARAKHAND

About Me

Friday, October 29, 2021

लेडी IPS से थर्राते हैं आतंकी, AK-47 लेकर घूमती हैं

 FORCE TODAY REPORT MISS AMREEN CAPTAIN OWNER REPRESENTIVE

लेडी IPS से थर्राते हैं आतंकी, AK-47 लेकर घूमती हैं

असम की महिला आईपीएस अफसर संजुक्ता पराशर (Sanjukta Parashar) बहादुरी का दूसरा नाम हैं और इनके नाम से आतंकी थर्राते हैं. संजुक्ता पराशर असम के जंगलों में एके-47 लेकर घूमती हैं. वह 15 महीने में 16 आतंकवादियों को ढेर करने, 64 से अधिक को गिरफ्तार करने और कई टन गोला-बारूद व हथियार जब्त करने के लिए जानी जाती हैं. संजुक्ता पाराशर का नाम असम के बोडो उग्रवादियों के दिलों में दहशत भरने के लिए काफी है. 
साल 2008 में संजुक्ता पराशर (Sanjukta Parashar) की पहली पोस्टिंग असम के माकुम में असिस्टेंट कमांडेंट के तौर पर हुई. इसके बाद उन्हें उदालगिरी में बोडो और बांग्लादेशियों के बीच हुई हिंसा को काबू करने के लिए भेज दिया गया.

 संजुक्ता पराशर (Sanjukta Parashar) को उग्रवादी ऑर्गनाइजेशन की तरफ से कई बार जान से मारने की धमकी भी दी गई, लेकिन उन्होंने कभी इसका परवाह नहीं की. आतंकियों के लिए वे बुरे सपने की तरह हैं और आतंकी उनके नाम से थर्राते हैं. 

 एक सख्त पुलिस अफसर के अपने कर्तव्य को निभाने के अलावा संजुक्ता पराशर (Sanjukta Parashar) काम से ब्रेक मिलने पर अपना ज्यादातर वक्त रिलीफ कैंप में लोगों की मदद करने में लगाती हैं. उनका कहना है कि वह काफी विनम्र और लविंग हैं और सिर्फ अपराधियों को उनसे डरना चाहिए

0 Comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More