
india is home to one of the largest police force in the world. Police Forces have to operate 24 hours a day, For every incident that occurs, a police officer is required to file a report.
प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कलियर में लाकर हत्या
बीए की छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराके कलियर में लाकर हत्या करने के मामले में बनारस पुलिस हत्यारोपी को लेकर कलियर पहुंची। यहां स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीम की मौजूदगी में छात्रा का कंकाल कब्र से बाहर निकाला गया। बनारस पुलिस कंकाल को डीएनए जांच के लिए अपने साथ ले गई है।उसने शव कलियर के साबरी कब्रिस्तान में दफना दिया था। पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस दौरान कोर्ट ने शव को बाहर निकालकर डीएनए टेस्ट के आदेश पुलिस को दिए थे।
FORCE TODAY NEWS REPORT KOTDWAR 22 MARCH 2022
लालबत्ती चौक मारपीट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार-
कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि 28 फरवरी की रात को लालबत्ती चौक पर कौड़िया निवासी रोहित को धारदार हथियारों से जान से मारने की नीयत से कुछ लोगों ने हमला किया था। मामले में रोहित की बहन शोभा देवी ने एक मार्च को कोतवाली में तहरीर दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए मामले में गौरव, अंकित, नवीन, गोलू बुग्गा के अलावा 8-10 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मारपीट के मामले की विवेचना उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन को सौंपी गई। जांच के बाद मारपीट की गंभीरता को देखते हुए मामले में कुछ धाराएं और बढ़ाई गईं, जिसके आधार पर कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए। कोतवाल ने बताया कि 20 मार्च को मामले में वांछित एक आरोपी नवीन निवासी रिफ्यूजी क्वाटर देवी रोड कोटद्वार को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।FORCE TODAY NEWS KOTDWAR
DATE-13/11/2021 FORCE-TODAY NEWS NSG
महिला पुलिस अफसर को सैल्यूट
इस PHOTO को IAS सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इंस्पेक्टर राजेश्वरी से ज्यादा सशक्त कंधे किसी के भी नहीं हो सकते। भारी बारिश के बीच उन्होंने एक बेहोश व्यक्ति को ऑटो में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया।राजेश्वरी ने जिस व्यक्ति को कंधे पर उठाया था उसका नाम उधाया बताया जा रहा है। राजेश्वरी के मुताबिक जब वे चेन्नई के हालात जानने निकली थीं तो उन्होंने एक आदमी सड़क के किनारे बेहोश पड़ा दिखा। उन्होंने लोगों की मदद से उसे उठाकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया। समय पर अस्पताल पहुंचने के कारण उधाया की जान बच गई है। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। राजेश्वरी चेन्नई के टीपी चेतराम पुलिस स्टेशन में तैनात हैं।
पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को लखनऊ की MP-MLA कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 2 लाख का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने यह फैसला चित्रकूट की महिला से गैंगरेप और उसकी बेटी के साथ रेप के प्रयास में दोषी ठहराए जाने के बाद सुनाया है। सजा सुनते ही गायत्री फूट-फूटकर रोने लगा।
वहीं, मामले में आरोपी गायत्री के दोनों साथियों आशीष शुक्ला और अशोक तिवारी को भी आजीवन कारावास की सजा मिली है। तीनों दोषियों को जेल से लाकर विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय के सामने पेश किया गया है। दो दिन पहले (10 नवंबर) ही तीनों को दोषी ठहराया गया था। गायत्री प्रसाद सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री था।अक्टूबर 2014 से जुलाई 2016 तक गैंगरेप का आरोप
05/11/2021 FORCE TODAY NEWS
जिले के कोतवाली पटियाली के चौकी दरियांगज के चौकी प्रभारी नरेश जादौन ने हर साल की तरह इस साल भी दिवाली पर अपने चौकी क्षेत्र के गरीब और असहाय जरूरत मंद परिवार के घर जाकर उन्हें मिठाई पटाखे आटा चावल खील बताशे दिए। साथ ही मोमबत्ती मसाले सहित अन्य तमाम जरूरतों का सामान वितरित किया और सभी को खुशी के साथ दिवाली का पर्व मनाने की शुभकामनाएं दी।
वहीं जरूरत मन्द लोगों को दिवाली त्योहार पर जरूरत का सामान मिलने पर उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली। सभी परिवार ने चौकी इंचार्ज नरेश जादौन को खूब दुआएं भी दी। चौकी इंचार्ज नरेश जादौन के द्वारा ज्यादातर समय समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद ओर समाजहित में कार्य करने का काम किया जाता रहा है O1 OCTOBER 2021https://sites.google.com/view/forcetodaynewsteam/home
फैमिली ने शादी से किया इनकार-तो पुलिस ने कराई शादी-
दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद देते थानेदार |
फिर तो घंटों तक दोनों बात करने लगे। पूजा ने रवि से शादी करने की इच्छा जाहिर की। रवि इसके लिए तैयार था, लेकिन कहीं से दोनों के मां-बाप को भनक लग गई। परिजनों ने लड़की से मोबाइल छीन लिया तो बातचीत बंद हो गई। रविवार को लड़की औराई थाना पहुंची। थानेदार राजेश कुमार से अपने प्यार की पूरी दास्तां सुनाई। उन्होंने लड़की की उम्र का सत्यापन किया। फिर उसकी फैमिली को बुलाया। रवि और उसके परिजनों को भी बुलाया गया।
पहले तो रवि की फैमिली ने इनकार कर दिया, लेकिन थानेदार ने दोनों पक्ष को समझाया। कहा कि जब दोनों बालिग हैं, प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं तो आप लोगों को क्या ऐतराज है। दोनों स्वजातीय भी हैं। थानेदार के समझाने पर दोनों पक्ष मान गए। औराई में शिव मंदिर में शाम को दोनों की शादी कराई गई। थानेदार समेत सभी पुलिसकर्मी और गांव के कुछ गणमान्य लोग बाराती बने। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने थानेदार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
थानेदार ने कहा कि लड़का-लड़की दोनों बालिग हैं। दोनों प्यार भी करते हैं और शादी करना चाहते थे। ऐसे में अगर उनकी बातों को नहीं सुनते तो हो सकता था, वे कोई गैरकानूनी कदम उठा लेते। दोनों की खुशी हमें इसी में दिखाई पड़ी, इसलिए विधि व्यवस्था से दोनों की शादी कर दी गई।
दस कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद
समस्तीपुर के घटहो ओपी थाना क्षेत्र में पुलिस ने भैरोपट्टी घाट के पास स्थित कब्रगाह के पास उजले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार (बीआर 24 जेड 2984) से दस कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत
THIS IS A FORCE TODAY N.S.GROUP 31 OCTOBER 2021
आर्य के पिता गोलू डाबोरे प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। वे सुबह जल्दी नौकरी के लिए घर से निकले थे। जैसे ही वे घर से निकले, तभी बच्चा दरवाजा खुला देख पिता के पीछे लग गया। पिता को इसकी जानकारी नहीं थी। कुछ आगे जाकर वह रास्ता भटक गया और सड़क किनारे जाकर रोने लगा। बच्चे की मां नहीं है। वह अपनी बुआ दीपा और पिता के साथ रहता है।
SP ने बताया कि शहर में 'जागरूक नागरिक' अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नागरिकों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या घटना की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन को देने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही थाना प्रभारियों और बीट प्रभारियों के नंबर भी नागरिकों को दिए जा रहे हैं। इसी मुहिम का असर है कि बच्चा अपने परिवार के पास सुरक्षित पहुंच गया।
FORCE TODAY REPORT MISS AMREEN CAPTAIN OWNER REPRESENTIVE
REPORTER-ANJALI FORCE-TODAY NEWS KOTDWARA U.K
पौड़ी पुलिस की झोली में तीन गोल्ड सात पदक
पौड़ी पुलिस की झोली में तीन गोल्ड समेत सात पदक आए हैं। एसएसपी पौड़ी ने विजेता पुलिस जवानों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि पुलिस जवान अपनी ड्यूटी के साथ ही खेल विद्याओं में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
एसएसपी कार्यालय पौड़ी में एसएसपी पी. रेणुका देवी ने प्रादेशिक अंतर जिला प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस के जवानों को सम्मानित किया। 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में 9 से 11 अक्तूबर को 20वीं प्रादेशिक अंतर जिला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें ताइक्वांडो, वुशु, जूडो, जिम्नास्टिक, कराटे क्लस्टर का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में पौड़ी पुलिस टीम ने प्रतिभाग किया था। पौड़ी पुलिस के जवानों ने 3 गोल्ड, 2 सिल्वर व 2 कांस्य पदक जीते हैं। एसएसपी रेणुका देवी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उपनिरीक्षक अकरम अहमद के नेतृत्व में हिस्सा लेने के लिए जवान गए थे। प्रतियोगिता में कांस्टेबल लाविश कुमार ने वुशु में गोल्ड, महिला कांस्टेबल पायल तोमर ने वुशु में गोल्ड, कांस्टेबल महेंद्र ने वुशु में गोल्ड, गुलरेज अली ने वुशु में सिल्वर, संजय सिंह ने वुशु में सिल्वर, मनोज ने ताइक्वांडो में कांस्य व सुरेंद्र ने ताइक्वांडो में कांस्य पदक जीता। जिले की वुशु टीम ने चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया।श्रीराम ने मतदान की शपथ रावण को दिलाई
पौड़ी की ऐतिहासिक रामलीला के मंचन में मंगलवार रात दर्शक एक रोमांचक दृश्य के साक्षी बने। यहां मंचन के बीच भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण को मतदान की शपथ दिलाई। इसके अलावा श्रीराम ने मंच से डीएम विजय कुमार जोगदंडे सहित मौजूद समस्त रामलीला के कलाकारों, दर्शकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई। सभी ने संकल्प पत्र श्रीराम की थामी मटकी में डाले। चारधाम में तीर्थ यात्रियों कI आंकड़ा एक लाख पारचारधाम में तीर्थ यात्रियों की आंकड़ा एक लाख पार बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में प्रतिदिन यात्रियों की संख्या की शर्त हटने के बाद चारधाम यात्रा रफ्तार पकड़ रही है।
उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुताबिक बुधवार को चारों धामों में 7876 यात्रियों ने दर्शन किए। जिसमें बदरीनाथ धाम में सबसे अधिक 2418 यात्रियों ने दर्शन किए। अब तक चारों धामों में 103860 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं।
केदारनाथ में प्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ने से केदारपुरी बाबा के जयकारों से गूंज रही है। साथ ही सांयकालीन आरती में भी काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।
Number of pilgrims crosses one lakh in Chardham
The number of pilgrims in Chardham has crossed one lakh after removing the condition of number of pilgrims per day in Badrinath, Kedarnath, Gangotri and Yamunotri Dham. According to the Uttarakhand Devasthanam Management Board, 7876 pilgrims visited the four Dhams on Wednesday. In which the maximum number of 2418 pilgrims visited Badrinath Dham. So far 103860 pilgrims have visited all the four Dhams. Kedarpuri is resonating with Baba's cheers due to the increase in the number of visitors in Kedarnath every day. Along with this, a large number of devotees are also participating in the evening aarti. Read more: https://www.amarujala.com/photo-gallery/dehradun/chardham-yatra-2021-thousands-of-devotees-arrived-for-evening-aarti-in-kedarnath-photos
NEWS 2021 M.DIR PRIYANK GHILDIYAL FORCE TODAY N.S.GROUP
DATE-20/07/2021 MONTH- JULY FORCE-TODAY NEWS REPORTER -SHIVANI-AGARWAL CYBER CRIME REPORTER
कानून क्या कहता है? पोर्नोग्राफी कंटेंट देख सकते हैं? पूरी जानकारी
सवाल ये उठता है कि सरकार ने भारत में पोर्नेग्राफी बैन कर दी है, तो क्या इस तरह का कंटेंट देखा जा सकता है। खासकर कुछ ऐप्स या वेबसाइट की मदद से पोर्न कंटेंट डाउनलोड भी किया जा सकता है। इसे लेकर कानून क्या कहता है?
पोर्नोग्राफी विरोधी कानून
इंटरनेट
के माध्यम से पोर्नोग्राफी का व्यापार इन दिनों तेजी से बढ़ा है। यही कारण
है कि पोर्नोग्राफी एक बड़ा धंधा बन गया है। पोर्नोग्राफी में फोटो,
वीडियो, टेक्स्ट, ऑडियो जैसी चीजें आती हैं। ऐसी सामग्री को किसी और को
प्रकाशित करना या भेजना पोर्नोग्राफी विरोधी कानून के अधीन आता है।
अश्लील वीडियो बनाना अपराध है
कानून में दूसरों के अश्लील वीडियो बनाना, एमएमएस बनाना, ऐसी सामग्री को इलेक्ट्रॉनिक रूप से दूसरों को भेजना या किसी की इच्छा के विरुद्ध अश्लील संदेश भेजना शामिल है। पोर्नोग्राफी को इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रकाशित या प्रसारित करना अवैध है। अश्लील सामग्री को देखना, पढ़ना या सुनना गैरकानूनी नहीं है। लेकिन चाइल्ड पोर्नोग्राफी को अवैध माना जाता है।
आईटी एक्ट और आईपीसी के तहत सजा
इस मामले में आईटी एक्ट, 2009 की धारा 67 (ए) और आईपीसी की धारा 292, 293, 294, 500, 506 और 509 के तहत सजा का प्रावधान किया गया है। अपराध की गंभीरता के आधार पर पहले अपराध में पांच साल तक की जेल या 10 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। हालांकि, एक और अपराध के लिए कारावास को 7 साल तक बढ़ाया भी जा सकता है।
SHIVANI-AGARWAL CYBER CRIME REPORTER
FORCE-TODAY NEWS
UPDATED-11/04/2021 TIME-3;00 AM
अपराधियों ने यह अफवाह फैला दी कि बिहार की पुलिस बंगाल चुनाव में दखलंदाजी करने आई है। यह सुनकर लोग भड़क गए और किशनगंज पुलिस की टीम को घेर लिया। इस दौरान बाकी पुलिसकर्मी तो भागने में कामयाब रहे, लेकिन SHO अश्विनी कुमार समझाइश करने में फंस गए। लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी और पीट-पीटकर मार डाला। जिस जगह घटना हुई, वह बंगाल के गोलपोखर विधानसभा इलाके में आती है, यहां 22 अप्रैल को वोटिंग होगी। अश्वनी कुमार के शव को किशनगंज पुलिस लाइन लाया गया, जहां गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सलामी दी गई।
ADG मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा है कि लूट की सूचना के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी अश्विनी कुमार छापेमारी के लिए निकले थे। इस दौरान पं. बंगाल के गोपांतापाड़ा गांव पहुंचे थे, जहां ग्रामीणों के साथ मिलकर अपराधियों ने हमला कर दिया। इसके बाद थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने अपनी टीम के सभी पुलिसकर्मियों को निकाला। खुद लोगों को समझाते रहें। इस दौरान वे पीछे रह गए। इसके बाद अज्ञात भीड़ की ओर से मारपीट की गई, जिसमें वे शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि इस कांड में 3 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस केस के संबंध में बिहार के DGP एस के सिंघल ने पं. बंगाल के DGP से बातचीत की है। उनसे तत्काल कार्रवाई की मांग की है। ADG ने कहा कि शहीद थाना प्रभारी की बहादुरी पर पुलिस विभाग को गर्व है। उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी। अपराधियों को दंड दिलाने में पं. बंगाल पुलिस की पूरी मदद करेंगे और केस को फॉलो करते रहेंगे।मुख्य आरोपी समेत 2 गिरफ्तार
मॉब लिंचिंग की घटना के बाद पूर्णिया के IG सुरेश प्रसाद और किशनगंज के SP कुमार आशीष बंगाल के इस्लामपुर पहुंच गए और अश्विनी कुमार के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद किशनगंज भेज दिया। पूर्णिया के IG सुरेश प्रसाद ने बताया कि गोपांतापाड़ा गांव में मॉब लिंचिंग की घटना हुई है। बंगाल पुलिस की मदद से छापेमारी की जा रही है। इधर, पटना में पुलिस मुख्यालय के अनुसार इस मामले में एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें फिरोज आलम, अबुजार आलम और सहीनूर खातून शामिल हैं।
एक साल पहले आए थे किशनगंज
अश्विनी कुमार पूर्णिया जिले के जानकी नगर थाना इलाके के आजाद चौक स्थित पंचू टोला के रहने वाले थे। एक साल पहले ही उनका ट्रांसफर किशनगंज टाउन थाना में किया गया था। SP कुमार आशीष ने क्राइम मीटिंग के दौरान जिले के सभी थानाध्यक्षों को चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के निर्देश दिए थे। साथ ही नोटिस भी जारी किया था। शुक्रवार को SP ने वारंटियों की गिरफ्तारी करने का टास्क भी अश्विनी कुमार को दिया था।
SP ने कहा कि थानेदार अपनी टीम के साथ गए थे। वहां अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के साथ मिलकर ग्रामीणों ने मॉब लिंचिंग कर हत्या कर दी। घटनास्थल पर जांच की जा रही है। गुरुवार रात को किशनगंज में लूट की घटना हुई थी। इसी में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए टाउन थाने की टीम बंगाल गई थी।
बंगाल पुलिस पर भी आरोप
बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने कहा कि बंगाल में कानून कैद है। वहां पुलिस-वर्दी का कोई वजूद नहीं है। सिंह ने बंगाल की लोकल पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां के लोकल थाना प्रभारी ने OD ऑफिसर को साथ जाने की बात कही थी। OD ऑफिसर ने पहले किशनगंज पुलिस टीम को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आप बढ़िए, हम आते हैं। उधर गांव में पहुंचते ही लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें थानेदार अश्विनी कुमार की जान चली गई।
india is home to one of the largest police force in the world. Police Forces have to operate 24 hours a day, For every incident that occurs, a police officer is required to file a report.